सुल्तानपुर नगर में रात में चोरों का सक्रिय होना दुकानदारों को भारी पड़ रहा है पिछले एक हफ्ते में सुपर मार्केट एवं नॉर्मल कंपाउंड में दुकानों के कैमरे वा एसी के कॉपर के तार ई चोरी का सिलसिला रुक नहीं रहा है विगत दिनों नॉर्मल कंपाउंड में कई चिकित्सकों के एसी के वायर चोर काट ले गए यही नहीं अब तो बिजली के तार के व कैमरा भी नहीं छोड़ रहे हैं दुकानदारों में आए दिन हो रही चोरी से रोष व्याप्त है रातों में अगर पुलिस का भ्रमण शुरू हो जाए तो नगर मे चोरी का सिलसिला कम हो जाएगा