चारबाग लखनऊ पुलिस टीम ने यात्रियों के सामान उड़ाने के आरोप में किया गिरफ्तार
गिरोह के कब्जे से तीन मोबाइल व जेवर किये बरामद
04.09.22 स्थान- प्लेटफार्म सं. एनईआर प्लेटफार्म सं. के सामने पम्प नं. 14 ए के पास बहद् जीआरपी चारबाग लखनऊ ।
अनावरित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 342/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ । – अभि0 शान मोहम्मद
- मु0अ0सं0 341/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ । – अभि0 गोलू गुप्ता
3.मु0अ0सं0 081/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ । – अभि0 राम अचल - मु0अ0सं0 143/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ – अभि0 राम अचल
बरामदगी का विवरण-
- 03 अदद चोरी के मोबाइल।
- 01 अदद चैन पीली धातु।
- 01 जोडी पायल सफेद धातु।
- 1000 रू.नगद।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
मु.अ.सं. 342/22 धारा 379/411 भादवि-
चारबाग रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के दौरान मोबाइल रेडमी चोरी हो जाना
मु.अ.सं. 341/22 धारा 379/411 भादवि-
चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरते समय मोबाइल रियलमी चोरी हो जाना
मु.अ.सं. 081/22 धारा 380/411 भादवि-
पटना से इन्दौर की यात्रा के वादी का मोबाइल व पर्स जिसमे ATM आधार कार्ड व 1800 रूपये थे गायब थे को चोरी कर लेना।
मु.अ.सं. 143/22 धारा 380/411 भादवि-
गोरखपुर से भोपाल की यात्रा के दौरान लेडीज पर्स चोरी हो जाना जिसमे कान की बाली, पायल, टिकट, पास, 2000 रू थे।
आपराधिक इतिहास –
क्र.स. मु.अ.सं. धारा थाना अभियुक्त
- 342/22 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग, लखनऊ अभि0 शान मोहम्मद
- 341/22 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग, लखनऊ अभि0 गोलू गुप्ता
- 81/22 380/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग, लखनऊ अभि0 रामअचल
- 143/22 380/411भादवि थाना जीआरपी चारबाग, लखनऊ अभि0 रामअचल
पूंछताछ का विवरण- गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- व0उ0नि0 हेमराज सिंह थाना जीआरपी चारबाग,उ0नि0 अरूण कुमार सिंह प्रभारी चौकी NER थाना जीआरपी चारबाग, उ0नि0कीर्ति प्रकाश कनौजिया,उ0नि0 मो0 इस्लाम,हे0 का0 रमेश चन्द्र यादव,का0 दीनानाथ आदि रहे।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.शान मोहम्मद पुत्र थार मोहम्मद नि0 सोरांव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र-19 वर्ष ।
2.गोलू गुप्ता पुत्र सुर्य प्रकाश गुप्ता नि0 कस्बा टोला बांगर मऊ थाना बांगर मऊ जनपद उन्नाव उम्र-20 वर्ष ।
3.रामअचल पुत्र गंगा विष्णु रावत नि0 सुबेश खेडा, इंचौली थाना बछरांवा जनपद रायबरेली उम्र-30 वर्ष ।