
*सुल्तानपुर । अंकुरण ने खोला एमजीएस चौराहे पर निश्शुल्क प्याऊ*
*• दो स्थानों पर और खुलेगा*
गर्मियों में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए दिनांक 26-04-2022 मंगलवार को अंकुरण फाउंडेशन द्वारा एम.जी.एस चौराहे पर एक निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्धघाटन वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ उत्तम सिंह जी के कर कमलो से हुआ।
संस्था के आरिफ खान ने बताया कि आने वाले सप्ताह में दो और निःशुल्क प्याऊ तिकोनिया पार्क, और गोलाघाट पर लगाया जाएगा,,
इस मौके पर डॉ आशुतोष श्रीवास्तव , मो आरिफ खान, सुशील जायसवाल, अर्जुन सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, अमित जायसवाल, दीपक जायसवाल, सत्यम मिश्रा,प्रदीप,प्रज्ज्वल,मुकेश,कुलदीप , मोनू आदि लोग मौजूद रहे