अंबेडकर नगर सेक्स रैकेट चलाने में कई बार नाम उजागर होने के बाद भी संबंधित होटल पर शिकंजा ना करने वाली पुलिस को आखिरकार प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छापेमारी करना पड़ा और वहां से कमरे में बंद लगभग एक दर्जन युवक युवतियां को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है छापेमारी की कार्यवाही से जिला मुख्यालय पर स्थित कई होटल व ढाबों के मालिकों के माथे पर पसीना भी नजर आने लगा है प्रशासनिक कार्यवाही के क्षेत्र में भूरी भूरी सराहना हो रही है अकबरपुर कोतवाली व नगर क्षेत्र के इत्तेफाक गंज मार्ग और संचालित बख्तावर नाम के होटल पर उपजिलाधिकारी सदर व तहसीलदार ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी किया तो काफी दिनों से मिल रही शिकायतों की पुष्टि भी हो गई, होटल के एक कमरे में कई लड़कियां को रखा गया था जबकि अन्य कमरों में युवक थे जिन्हें प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया होटल में नाम पर बने कमरों में मात्र तख्ता , गद्दा का इंतजाम किया जाता था जो स्पष्ट करता है कि उक्त कमरा मात्र सेक्स के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है बताते चलें कि उक्त होटल में काफी बरसों से सेक्स रैकेट चलाने की बातें सामने आती रहती थी, सूत्रों की माने तो होटल में चलने वाले सेक्स रैकेट से स्थानीय पुलिस अनजान नहीं थी लेकिन किसी की भी उक्त होटल पर शिकंजा कसने की हिम्मत नहीं होती थी। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने लगभग एक दर्जन युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया है, प्रशासन सख्त वैधानिक कार्यवाही करने में जुट गया है। कड़ी कार्यवाही से सेक्स रैकेट चलाने वाले अन्य होटलों व ढाबों संचालकों के माथे पर पसीना आने लगा है। पुलिस के साथ हुई सख्त प्रशासनिक कार्यवाही से क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।