आत्मदाह न करने की दलित महिला से की अपील
सुलतानपुर। नगर कोतवाल एवं सीओ सिटी की संदिग्ध भूमिका के चलते अपने परिवार के उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये दर दर भटक रही दलित महिला के द्वारा प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी देकर सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर इस आशय की चल रही खबरों को चमार महासभा ने गंभीरता से लिया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने पीड़ित दलित महिला से आत्मदाह का निर्णय त्याग देने की अपील की है। उनका कहना है कि अपनी बात मनवाने के लिये आत्मदाह की धमकी देना सर्वथा अनुचित है। साथ ही विजय राणा ने संबंधित पुलिस विभाग से भी अपनी भूल को स्वीकारते हुए दलित महिला की भी रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की है।