Sultanpur/जब तब स्वस्थ भारत की चर्चा होती रहती है,भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को चर्चा का विशेष केंद्र बिंदु बनाया जाता है,लेकिन इन चर्चाओं में जो सबसे अहम बात है उसे भुला दिया जाता है,स्वस्थ भारत की कल्पना तभी साकार हो सकती है जब हम पहले स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करें,, यह कहना था साप्ताहिक श्रमदान के दिन प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी का ,उनकी बातों को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान कहते हैं गोमती मित्रों ने पिछले दस वर्षों से स्वच्छ कुशभवनपुर– स्वच्छ पौराणिक स्थान की जो मुहिम शुरू की थी उसके पीछे भी यही भावना है,सीताकुंड धाम केवल एक स्थान नहीं बल्कि एक ऐसा तीर्थ स्थल है जिसकी चर्चा हमारे शास्त्रों में भी है और इसे स्वछ,सुंदर बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है,आदि गंगा माँ गोमती जीवनदायिनी हैं,उनका जीवन संकट में ना हो यह प्रयास सबको करना होगा,, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौंधन,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सेनजीत कसौंधन दाऊ,रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, अजय प्रताप सिंह, सचिन सोनकर,अजय वर्मा,राम क्विंचल मौर्या,जयनाथ,सोनू सिंह,मुन्ना सोनी,ओम प्रकाश कसौंधन,अनुज प्रताप सिंह, अभय,अर्जुन,राज मिश्रा,दिव्यांश,आदित्य,अर्पित, आयुष,रुद्र विश्वदीप,अनिल सिंह,आलोक तिवारी,अनिरुद्ध , ध्रुव,महेश आदि।।