
सुलतानपुर । जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जीवन दायनी स्वास्थ्य विभाग 108,102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ संबद्ध मजदूर संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं जी.वी.के.ई.एम.आर. आई.कम्पनी द्वारा संचालित 108,102 एम्बुलेंस पायलट को कम्पनी मात्र 6500 सौ रुपये प्रति माह वेतन देकर 12 घंटे काम ले रही है जबकि मानक आठ घंटे का है अतिरिक्त कार्य का वेतन भुगतान कराया जाय बोनस भी दिलाया जाय । धरने के दौरान प्रदेश में 9हजार कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई उनको बहाल किया जाय ।
ज्ञापन सौपने वालो में राम नरेश मिश्रा ,जिलाध्यक्ष जीवन दायनी कर्मचारी संघ राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ , दीपक मिश्रा जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ , अनूप कुमार ,ब्बलू श्रीवास्तव , मुकेश पांडे , राम जनम वर्मा , जितेन्द्र तिवारी , अजय कुमार , दिलीप गुप्ता प्रेमचंद्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों की सख्या मे पायलट उपस्थित रहे ।