♀
हैदरगंज में बदमाशों का यह हौसला, सिपाही से लूटी रायफल, ssp सहित फोर्स कर रही नाकेबंदी
अयोध्या। (दैनिक विशाल प्रभात)
अयोध्या में लूट की बड़ी वारदात। तीन बदमाशों ने गश्त पर निकले सिपाही से राइफल लूटी। एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर। पुलिस ने की कांबिंग। जंगल में राइफल छोड़कर भागे तीनों बदमाश। पुलिस कर रही काम्बिंग। थाना हैदरगंज के बिसुन बाबा जंगल का मामला।