सुल्तानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव के ग्राम प्रधान एवं कोटेदार अपने गुर्गों के साथ गांव की ही महिला के घर पर बोला धावा। जयसिंहपुर थाना प्रभारी एवं पीढ़ी चौकी इंचार्ज की लापरवाही से छात्र रोहित मौर्या सहित उसकी मां को दबंग ग्राम प्रधान ने जमकर मारा पीटा एवं जान से मार डालने की दी धमकी ।
मामले को पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान ।
तत्काल इंस्पेक्टर को फोन करते हुए मौके पर पहुंचने का दिया आदेश ।
आपको बताते चलें कि अभी भी नहीं पहुंची पुलिस पीड़ित के घर। पीड़ित परिवार प्रधान व कोटेदार की पिटाई से घायल अवस्था में अपने घर पर ही पड़ा है। पूर्व में जान का खतरा बताते हुए पीड़ित रोहित मौर्या ने पुलिस अधीक्षक से लगाई थी न्याय गोहार।
जिसके बाद भी जयसिंहपुर पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज रात्रि करीब 9:30 बजे दबंग प्रधान अपने गुर्गों के साथ परिवार पर बोला हमला‼️