‼️ (यूपी)सुल्तानपुर जनपद के फायरब्रांड नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी पहुंचे अपनी इसौली विधानसभा में जहां पर उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर अपने निज निवास से जन समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान हेतु संबंधित व्यक्तियों से की वार्ता वही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए इसौली के लोकप्रिय नेता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने इसौली विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप निसंकोच होकर अपनी समस्याओं को हमसे एवं बजरंगी टीम के किसी भी अन्य कार्यकर्ताओं से भी कह सकते हैं सा:समय रहते उसका निस्तारण एवं समाधान कराया जाएगा इसके लिए ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने अपनी कटिबद्धता जाहिर की‼️ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जननायक एवं लोकप्रिय व कुशल नेतृत्व कर्ता ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने बताया कि आज अपनी कर्मभूमि इसौली विधानसभा में क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता रही,क्षेत्रवासियों से मुलाकात हुई एवं जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ‼️ ग्राम सेवरा पोस्ट देवरा के राजाराम पांडे के यहां आयोजित ब्रह्मभोज कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,पीपरपुर के पुष्कर नारायण उपाध्याय (संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेश गौ रक्षा विश्व हिंदू परिषद) के यहां आयोजित भंडारे में लंगडी नंदलाल पांडे का पुरवा के संतोष पांडे के अंतर्गत संस्कार में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं वहां उपस्थित परिजनों से मुलाकात भी हुई ‼️ ग्राम चांदपुर पोस्ट अलीगंज निवासी एवं पूर्व सैनिक जगन्नाथ प्रसाद मौर्य के यहां आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में‼️ ग्राम रामपुर धुआ पोस्ट बलीपुर में त्यागी बाबा आश्रम में आयोजित भंडारे में उपस्थित हुआ:ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी 187-विधानसभा इसौली क्षेत्र‼️