▶️बोरे में मिली लाश के पीछे तन्त्र मन्त्र!
सुल्तानपुर-योगेश यादव)सोमवार की रात बोरे में मिली लाश के पीछे का सच बेहद डरावना है।
तन्त्र विद्या से अपने पिता के मरने से बदले की आग में जल रही थी महिला
मृतक के पुत्र ने धनाऊ और उसके पति जगदीश को कोतवाली देहात थाने में नामजद किया है।
आरोप है कि महिला ने अपने पति जगदीश के साथ ईंट से कूचकर की थी निर्मम हत्या
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
यह थी खबर–
(11/04/2022)बोरे में लाश भरकर फेंकने जा रहे थे बाइक सवार,सामने से आ रही बाइक से भिड़ने पर गिर गई डेड बॉडी,मृतक शारदा प्रसाद दुबे करते थे तन्त्र मन्त्र,मृतक के बेटे तीर्थराज दूबे ने की पहचान,कोतवाली देहात के छतौना गांव निवासी बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेंकने के दौरान हुई घटना,लगातार हो रही हत्याओं से फैली दहशत,उधर नहर में बोरे में बह कर जा रहे शव के दूसरी घटना के मामले में जांच चल रही है,लंभुआ पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है
(सुल्तानपुर/रिपोर्ट योगेश यादव) कोतवाली देहात पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक कब्जे में ली है, खुलासे के लिए पुलिस दो बाइक सवारों की खोज कर रही है।जांच में पता चला है की हत्यारों ने सिर पर गंभीर वार कर हत्या की है।रक्त रास्ते मे बहने पाए इसके लिए कातिलों ने सिर को पॉलिथीन से लपेट पर बोरी में डाल दिया था।बाइक से शव गिरने वाले स्थान का बरसड़ा का जांच टीम ने निरीक्षण किया है।