सीएम योगी सरकार 2.0 में 10 दिन पहले ट्रांसफर पॉलिसी नीति कैबिनेट प्रस्ताव में पास हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार ट्रांसफर पॉलिसी नीति के तहत मंत्रियों के विभाग से किए जाने वाले ट्रांसफर पर सीधी नजर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद रख रहे हैं। हर ट्रांसफर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जा रही है।
ये है वो 5 पाइंट, जिन्हें कॉलम में भरना होगा
• ट्रांसफर के लिए कर्मचारी ने खुद अप्लाई किया है। किसी अन्य के जरिए ट्रांसफर का लेटर भेजा है
• किसी नेता के पैड या नेता द्वारा ट्रांसफर किए जाने को लेकर लेटर भेजा गया
• भारतीय जनता पार्टी संगठन की तरफ से ट्रांसफर को लेकर कोई लेटर भेजा गया है
• मंत्री खुद या अन्य किसी के माध्यम से उस कर्मचारी का ट्रांसफर करना चाहते हैं
• कर्मचारी का समय अवधि पूरा होने पर ट्रांसफर पॉलिसी नीति के तहत तबादला किया जा रहा है