
गश्त के दौरान नहर में डूब रहे रामसमुझ को पुलिस ने बचाया
(सुल्तानपुर) मामला धंमौर थानाक्षेत्र स्थित महेश्वरगंज नहर के पुल का है।जहां पुलिस रोज की भांति गस्ती अभियान चलाती थी। आज शाम को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी रामसमुझ धम्मौर स्थित जनकपुर गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था। इन्हीं बातों को लेकर वाह आज निराश हो गया ।ससुराल से निकलकर उसने आत्महत्या का ठिकाना ढूंढने के लिए महेश्वर गंज पुलिया ढूंढी। वह अपने ट्राई साइकिल को हाथ से चलाता हुआ पुलिया के पास पहुंचा ।किनारे ट्राई साइकिल खड़ी करके वह नहर में कूद गया। छपाक की आवाज आने पर थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल की निगाह पड़ी ।ट्राई साइकिल की ओर दौड़े और टॉर्च मारकर जब बहते हुए नहर में देखा तो एक युवक डूबता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास उक्त युवक को नहर में कूदकर बचाया और समझाया कि जिंदगी बहुत अनमोल है ।वह व्यक्ति अपने किए पर पछतावा जता रहा था ।वहीं पुलिस के इस कृत्य से आसपास के लोगों ने वर्दीधारियों की सराहना की है।