◼️शनिवार को तीन थानों के प्रभारी संग न्यायालय पहुँचे थे सीओ सिटी
(सुल्तानपुर)वार्ड नम्बर-36 की जिप सदस्य के पति को मिली जमानत।सीट के रनर रहे एक प्रत्याशी ने बेल खारिज होने के लिए लगाया था एड़ी चोटी का जोर।
एक निमंत्रण के दौरान मंच पर हर्ष फायरिंग का था आरोप।
महिला सीट से रंजीत यादव की पत्नी हैं जिला पंचायत सदस्य।
बीते शनिवार को न्याय पर आस्था जताते हुए रंजीत यादव ने किया था कोर्ट में सरेंडर।
बीते शनिवार को खबर चलते है सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी तीन थानों की पुलिस के साथ पहुँचे थे न्यायलय।कोतवाली देहात एसओ सुनील पांडेय, धंमौर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल, कुड़वार एसओ अखिलेश सिंह दर्जनों सिपाहियों संग पहुँचे थे न्यायालय।