
◼️हथियानाला पर आज होगा अंतिम संस्कार
(सुल्तानपुर)बीते कई दशक से जनपद सुलतानपुर में नन्ही चिड़िया गौरैया को बचाने के लिए जीव रक्षक प्रकाश विजय(60) ने मुहिम छेड़ रखी थी। प्रकाश विजय हर वर्ष World sparrow day (20 मार्च) मनाते थे। उनकी यह जन जागरूकता पैदा करने वाली मुहिम जन सहयोग से जुड़ी थी । इतना ही नहीं वाइल्डलाइफ और पर्यावरण पर उनकी जानकारी असीम थी।
अगले माह से गौरैया दिवस 2022 की थीम ‘आई लव स्पैरो’ की होनी थी शुरुवात
चन्द रोज पहले कई महाविद्यालय में बतौर गेस्ट लेक्चर उनका व्याख्यान शुरू होने वाला था।प्रकाश विजय ने बीते 15 अगस्त को कहा था कि इस वर्ष विश्व गौरैया दिवस 2022 की थीम ‘आई लव स्पैरो’ (I Love Sparrow) है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का एक उद्देशय यह भी है कि हमारे सुल्तानपुर के युवाओं प्रकृति के प्रति उत्साही, लोगों को गौरैया से प्रेम करने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण विषय पर उनका व्याख्यान बेहद रोचक होता था। इस बीच वह अस्वस्थ चल रहे थे ।आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई । उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हथियानाला स्थित श्मशान घाट पर आज होगी।