फॉलोअप

◼️19 फ़ीट की बॉउंड्री गिराने में गुपचुप हुआ खेल
(सुल्तानपुर) भू माफियाओं से मिलकर दूबेपुर ब्लॉक के धंधेबाजों ने बाउंड्री गिरवाई लेकिन जब मामला खुल गया तो उसे फिर से खड़ी करवा दिया।आनन-फानन में भू माफियाओं ने 19 फीट की बाउंड्री खड़ी कर लाल और पीले रंग में कलर भी कर दिया ।इतना ही नहीं बॉउंड्री को सीधे नही बनाया।करीब आधे फिट की सरकारी जमीन को भी हड़प लिया और बाउंड्री को 19 फीट की बाउंड्री को पीछे करके निर्माण करा दिया । यह सब खंड विकास अधिकारी के निजी लाभ के चलते हुआ।
हैरत की बात यह है कि एक तरफ 15 अगस्त के दिन आजादी का जश्न मनाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ भू माफियाओं ने सेटिंग सेटिंग कर योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति का ही को गला दबा दिया। बुलडोजर लेकर दिनदहाड़े बाउंड्री गिराई गई ।तब तक ब्लॉक के कई अधिकारियों ने अपने मुंह को गांधी छाप कागज़ से चिपका रखा था ।जब मामला मीडिया में गया तो आनन-फानन में भू माफियाओं को बॉउंड्री खड़ा करने का समय दे दिया गया और बनाई गई कंकरीट के दो कोने के पिलर को धराशाई कर दिया।
सबूत के तौर पर पीलर का फाउंडेशन आज भी पड़ा हुआ है।एसडीएम सीपी पाठक ने बताया इस सम्बंध में बीडीओ को एफआइआर के लिए निर्देशित किया गया था।इधर बीडीओ ने हैरान करने वाला बयान दिया कि बॉउंड्री तोड़ने वाले ने पुनः दीवार खड़ी कर दी है।
इधर अंदर खाने की बात है कि बाउंडरी तोड़ने के पहले ही घटना की स्क्रिप्ट एक बन्द कमरे में लिखी गयी है। खुल गया तो वापस, नही खुला तो गड़प