◼️पशु को किया गया बेहोश,बीडीओ के इशारे पर कुड़वार के डोमनपुर स्थित गोआश्रय का नही खोला गया गेट!
◼️जीव रक्षक व गौरैया मिशन के संचालक प्रकाश विजय ने सांड को लेकर जताई चिंता
(सुल्तानपुर/योगेश यादव) सीडीओ और डीपीआरओ निकले कुड़वार ।
पशुशाला के औचक निरीक्षण पर निकला अमला । वहीं ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर हत्यारे सांड को सोमवार से पकड़ा है।धंमौर गावँ के कुम्भकर्ण यादव की हत्या का आरोपी सांड किया गया ट्रेंकुलाइज ।सोमवार से सुपुर्दगी नही ले रहा कुड़वार का पशु आश्रय केंद्र।बीडीओ ने “फोन को किया पहुँच से बाहर”।
17 मई को भी सांड ने हमला कर शिवम नामक युवक को लखनऊ के अस्पताल पहुँचाया।सीडीओ अतुल वत्स ने दिया हैरान कर देने वाला बयान ।बोले “हलियापुर गौशाला ले जाएं सांड”
वहीं खूंखार सांड होश में आते ही वाहन से दो बार कूद चुका है।जिसे बार बार पकड़ने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।उच्चाधिकारियों के कोई रुचि नही लेने के कारण ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उन्ही के व्हाटसअप पर कर दी है।जीव रक्षक व गौरैया मिशन के संचालक प्रकाश विजय ने सांड को लेकर चिंता जताई है।कहा अति शीघ्र सांड को सुरक्षित आश्रय केंद्र पहुँचाकर उसे केयर टेकर की निगरानी में रखना चाहिए।