सुल्तानपुर।थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा 72 घण्टों के अन्दर अपहरण का सफल अनावरण कर 04 लाख फिरौती मांगने वालों को 01 अदद अवैध असलहा मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
प्राप्त सूचना के अनुसार वादी रामदौर सुत जगली प्रसाद निवासी विरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुलतानपुर के द्वारा विकास गुप्ता उम्र 23 वर्ष के गुमशुदा/अपहरण हो जाने के सम्बन्ध में थाना जयसिंहपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी के लड़के का कल दिनांक 21/08/22 को लगभग 10.30 AM पर फोन आया कि हम लोगो को विरसिंहपुर चौराहे भैरोपुर से टैम्पू लेकर मेला जाना है। अभी तक टैम्पू लावारिस हालत में भैरोपुर मे खड़ी है। दिनांक 22.08.2022 को दोपहर 01.05 से 01.30 बजे के मध्य वादी के मोबाइल नम्बर पर उसके लड़के का अपहरण किये जाने और 04 लाख की फिरौती की मांग सम्बन्धी सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/22 धारा 364-A/342 IPC भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा 72 घण्टों के अन्दर अपहरण का सफल अनावरण कर 04 लाख फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव की बाइट