ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या पहुंचे श्रम राज्यमंत्री रघुराज सिंह का बयान। जो व्यक्ति कानून हाथ में लेगा उसे नहीं छोड़ेंगे। कानून का डंडा मजबूत होना चाहिए जिससे प्रदेश में अमन-चैन स्थापित हो सके। कोई लड़की लखनऊ से अयोध्या चलती है तो कोई उसे छेड़ ना सके अगर कोई छेड़ता है तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।मायावती और अखिलेश केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। सबको अमन चैन से रहने का हक है।श्रम राज्यमंत्री रघुराज सिंह भाजपा के युवा नेता विकास सिंह द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे।वेदांती, राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास व शशिकांत दास भी भंडारे में हुए शामिल।
सुल्तानपुर जिला सहकारी बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विनय तिवारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी।
■ जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग के अध्यक्ष डॉ रामलखन सिंह चंद्रोल ने कार्रवाई के लिये लिखा एसपी को पत्र।
• एक प्रकरण में कई पेशी से हाज़िर नहीं हो रहे मुख्य शाखा प्रबंधक।