वाराणसी : महाविद्यालय में छात्रों से हुए विवाद के बाद कर्मचारी ने तान दिया रिवाल्वर
आशा महाविद्यालय बाबतपुर में बीकॉम की मौखिक परीक्षा के दौरान विवाद के बाद हुआ हंगामा

विस्तार
वाराणसी के बड़ागांव बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय में छात्रों से हुए विवाद के बाद कर्मचारी ने छात्रों के ऊपर रिवाल्वर तान दी। हंगामे और विवाद के बीच दूसरे कर्मचारियों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
शुक्रवार को आशा महाविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष की मौखिक परीक्षा थी। छात्रा के साथ आए युवक और कर्मचारियों के बीच परिसर में प्रवेश को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई। छात्र भी उस युवक के समर्थन में आ गए। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महाविद्यालय के एक कर्मचारी ने अपने बचाव में छात्रों पर रिवाल्वर तान दी। वह छात्रों को रिवाल्वर दिखाकर धमकाने और धक्का देने लगा। इससे परिसर में कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति बन गई।
सूचना पर पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस ने किसी तरह तरह मामला शांत कराया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बीकॉम की मौखिक परीक्षा दिलाने के लिए एक छात्रा को युवक अपने साथ लेकर आया था। परिसर में आकर वह बेवजह बहस कर रहा था। हम लोगों ने जब उसको टोका तो उसने दुर्व्यवहार किया।
बीच बचाव करने व आत्मरक्षा में रिवाल्वर निकालकर बचाव करने का प्रयास किया गया। बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में युवक व महाविद्यालय की तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी है। युवक का माफीनामा महाविद्यालय की तरफ से पुलिस को देकर कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है।