30 सितम्बर तक निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु चलाया जा रहा है विशेष अभियान सीएमओ
सुलतानपुर . 19 सितम्बर2022 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। और इस योजना से उन परिवारों का लाभ होगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड 30 सितंबर तक हर ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर कैंप के माध्यम से बनाये जा रहे हैं|
जिला इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर दुर्गेश नंदन ने बताया कि जिले में कुल परिवार 2,50,310 कुल लाभार्थियों की संख्या 10,56,943 के सापेक्ष अब तक बनाये गये कुल परिवारों की संख्या 1,41,631 तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 3,23,426 का कार्ड बनाया गया है और शेष लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ के दौरान निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया
जा रहा है। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया गया है, जिनमें किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में पूर्व से ही समस्त पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों एवं राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन पर आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड,राशन कार्ड,जॉब कार्ड ले जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड आवश्यक रूप से बनवायें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हुए किसी भी आवांछित बीमारी से अथवा दुर्घटना के समय 5 लाख रुपये तक का इलाज/ऑपरेशन आदि की निःशुल्क सुविधा आयुष्मान से इंपैनल्ड हॉस्पिटल्स में ले सकते हैं।