भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे उनकी होने वाली पत्नी का नाम बुलबुल साहा है बुलबुल शाह की उम्र 38 साल यानी वह अरुण लाल से 28 साल छोटी है बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों काफी पुराने दोस्त भी है अरुण लाल ने शादी का कार्ड भी छपवा लिया और बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी शादी में बड़ा रिसेप्शन भी दिया जाएगा अरुण लाल की पहली शादी रीना से की थी दोनों ने अपने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है सूत्रों की मानें तो रीना काफी समय से बीमार चल रही है उसकी मर्जी से ही अरुण दूसरी शादी करने जा रहे हैं अरुण और बुलबुल ने 1 महीने पहले ही इंगेजमेंट की जबकि रिलेशनशिप काफी समय से है