- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- After A Quarrel With His Wife Over The Phone, The Young Man Hanged Himself In The Sant Nirankari Samagam, Married 4 Months Ago.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पानीपत10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अंकित का फाइल फोटो।
- मेरठ के परीक्षितगढ़ का युवक अपने दो भाइयों के साथ समालखा स्थित संत निरंकारी समागम में करता था वेल्डिंग
फोन पर पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने समालखा स्थित संत निरंकारी समागम में पेड़ से फांसी लगातार आत्महत्या कर ली। युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। युवक 22 फरवरी को अपने दो भाइयों के साथ संत निरंकारी समागम में वेल्डिंग का काम करने आया था। पुलिस ने शव काे नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी अनुज ने बताया कि वह अपने बड़े भाई 28 वर्षीय अंकित और प्रशांत के साथ 22 फरवरी को समालखा स्थित संत निरंकारी समागम में वेल्डिंग का काम करने आया था। शुक्रवार को काम खत्म करने के बाद सभी खाना खाने लगे।
उन्होंने अंकित को भी खाने के लिए बोला, तो उसने कहा कि वह पत्नी से फोन पर बात कर रहा है, थोड़ी देर में खाएगा। वह खाना खाकर सो गए। रात करीब 11:30 बजे उनके घर से फोन आया। परिजनों ने बताया कि अंकित का उसकी पत्नी से फोन पर झगड़ा हुआ है और वह जान देने की बात कह रहा है।
तभी वह उठकर बाहर आया तो अंकित का शव समागम के आंगन में खड़े पेड़ से लटका हुआ मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा।
4 महीने पहले हुई थी शादी
अनुज ने बताया कि वह तीन भाई थे। अंकित सबसे बड़ा था। अंकित की चार महीने पहले ही लवी से शादी हुई थी।