
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के लिए तैयार है और वह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फैंस के बीच उतर चुकी हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री जल्द ही मां बनने वाली हैं। आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। वहीं, अब अभिनेत्री ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आलिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है।

आलिया ने यह फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में आलिया ने पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस के साथ ब्लैक पैंट कैरी की है। इसके साथ अभिनेत्री ने ब्लैक श्रग पहना हुआ है। पहली तस्वीर में आलिया ने अपना बेबी बंप पकड़ रखा है और दूसरी फोटो में वह अपना क्यूट अंदाज दिखा रही हैं। इन फोटोज के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रकाश आ रहा है।’ बता दें कि यहां आलिया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात कर रही हैं, जिसे रिलीज होने में महज दो हफ्ते हैं।

आलिया भट्ट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर कोई पसंद कर रहा है। सेलेब्स ने इन फोटोज पर खूबसूरत कमेंट कर आलिया की तारीफ की है। करीना कपूर ने कमेंट में लिखा, ‘उफ्फ्फ्फ… लव यू।’ नेहा धूपिया ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल।’ बिपाशा बसु ने कमेंट में खूब सारे हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। हालांकि, इन फोटोज के अलावा आलिया की कुछ और फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह इसी आउटफिट में अपने पति रणबीर कपूर के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। यह फोटोज उनकी फिल्म के प्रमोशन के समय की हैं।

ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें आलिया और रणबीर के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट रिलीज के लिए तैयार है।