
बीजेपी विधायक संगीत सोम को मुजफ्फरनगर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
UP के मुजफ्फरनगर में कवाल कांड के दौरान भाजपा नेताओं पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस हो गया है. इसमें भाजपा विधायक संगीत सोम, मंत्री सुरेश राणा, मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित 51 लोग शामिल थे.
मुकदमा सिखेड़ा थाने में दर्ज हुआ था, जो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष चरण सिंह यादव की तरफ से लिखा गया था. लगभग डेढ़ साल पहले योगी सरकार ने मुकदमा वापस की कार्यवाही की शुरू की थी. अब ADJ-5 कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के 321 के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है. अब माना जा सकता हैं कि भाजपा नेताओं सहित 51 लोगो के खिलाफ दर्ज किया गया, ये मुकदमा पूरी तरह वापस हो गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए सरकारी वकील राजीव शर्मा ने बताया कि 2013 में थाना सिखेड़ा में तत्कालीन एसएचओ चरण सिंह यादव द्वारा एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.
विवेचना के बाद अभी यह मामला न्यायालय एडीजे5 कोर्ट में विचाराधीन था. डेढ़ साल पूर्व मुकदमा वापस करने की कार्यवाही शासन द्वारा की गई थी. अभियोजन ने 321 का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया था. अब अभियोजन के 321 के प्रार्थना पत्र को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. इस प्रकार मामला समाप्त हो गया है.