
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,010 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.56 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 94.89 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक वायरस के कुल 99,56,557 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 355 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,451 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 94,89,740 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.31 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates in Hindi (Covid-19):
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 588 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,45,398 हो गयी, वहीं पांच और लोगों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार को मृतक संख्या 1337 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार एवं अरवल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1337 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,485 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 133 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं, आठ और लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.