न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: हरि User Updated Tue, 30 Mar 2021 12:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित चौबेपुर क्षेत्र के बराई गांव में होली के दिन हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। अबीर गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में राजू राजभर (35) की निर्मम हत्या कर दी गई। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। वारदात को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने हत्या के मामले पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। मंत्री अनिल राजभर पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है। सोमवार को हत्या की सूचना पर पहुंचे मंत्री ने तीन घंटे बैठकर परिवार को ढांढस बंधाया। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अपराधी बच नहीं पाएंगे, उन्हें कड़ी सजा दिलाएंगे। अगली स्लाइड पर क्लिक कर देखें…।