[ad_1]
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नोएडा21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूपी के नोएडा में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से किए गए हड़ताल की वजह से अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रही जिससे मरीजों को काफी परेशानाी उठानी पड़ी।
- कोविड-19 के अलावा ओपीडी में सभी सेवाएं बंद कर दी गई थीं
- IMA की तरफ से एक दिवसीय बंदी का ऐलान किया गया था
ग्रेटर नोएडा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक दिन की हड़ताल का असर बखूबी दिखाई दिया। आयुर्वेदिक डॉक्टरों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एलोपैथिक डॉक्टरों द्वारा एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर दिखे। एलोपैथिक के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल क्लीनिक पैथोलॉजी लैब के डॉक्टरों ने इमरजेंसी कोविड-19 को छोड़कर अपनी ओपीडी की सेवा बंद रखी। जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।
केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के डॉक्टरों को ऑपरेशन करने की दी गई अनुमति से नाराज एलोपैथी के डॉक्टरों ने नाराजगी जाहिर की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसके विरोध में पूरे भारत मे एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया था। इसके चलते आज इसका असर ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिला। एलोपैथी के सभी प्राइवेट डॉक्टर अपने हॉस्पिटल क्लीनिक और लेबर तो खोले लेकिन इमरजेंसी ओर कोविड 19 की सेवा छोड़कर अपनी ओपीडी बंद रखी, जिसके चलते मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
इसके खिलाफ PM को सौंपा जाएगा ज्ञापन
एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आर्युवेदिक के डॉक्टरों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने से सब मिक्स हो जाएगा। इस मिक्स पैथी से आने वाले समय में मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसे यह नहीं पता होगा कि किस पद्धति के डॉक्टर ने उसका इलाज कर रहा है। आज इसके विरोध में सभी डॉक्टर अपने अपने जिले में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
[ad_2]
Source link