[ad_1]

EURO 2020: स्लोवाकिया ने पोलैंड को हराया (फोटो-एएफपी)
EURO 2020 Round Up: EURO 2020 Round Up पैट्रिक चिक (Patric Schick) के दो गोल की बदौलत चेक रिपब्लिक ने यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को 2-0 से शिकस्त दी. वहीं स्लोवाकिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया. जबकि स्पेन ने स्वीडन के साथ गोलरहित ड्रॉ मुकाबला खेला
नई दिल्ली. यूरो कप (Euro Cup 2020) में ग्रुप ई के मुकाबले में स्पेन ने स्वीडन के साथ गोलरहित ड्रॉ मुकाबला खेला. स्पेन ने स्वीडन के एक के मुकाबले 5 बार टार्गेट पर शॉट लगाए, मगर टीम गोल करने में नाकाम रही. हालांकि इस पूरे मुकाबले में स्पेन स्वीडन की टीम पर हावी नजर आई. वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में स्लोवाकिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया. स्लोवाकिया ने गजब का खेल दिखाते हुए पोलैंड (Slovakia beat Poland) को 2-1 से हराया.
बता दें पोलैंड की टीम आखिरी 18 मिनटों में महज 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी जिसका फायदा स्लोवाकिया ने उठाया. स्लोवाकिया के लिए माक और स्क्रिनियार ने गोल दागे. स्लोवाकिया ने पहले हाफ में बढ़त बना ली थी. 18वें मिनट में माक ने जोरदार किक लगाते हुए पोलैंड के 2 डिफेंडर्स को भेदा और उसे गोलकीपर नहीं रोक पाए.
चेक रिपब्लिक बनाम स्कॉटलैंड
पैट्रिक चिक (Patric Schick) के दो गोल की बदौलत चेक रिपब्लिक ने यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में स्कॉटलैंड को 2-0 से शिकस्त दी. पैट्रिक ने 42वें और 52वें मिनट में गोल दागे. बायर्न लीवरक्यूसेन के इस खिलाड़ी का दूसरा गोल दर्शनीय रहा. स्कॉटलैंड ने चेक रिपब्लिक के गोल पर हमला किया लेकिन गेंद से कब्जा खो दिया जो पैट्रिक के पास पहुंची.यह भी पढ़ें :
फुटबॉल: अंतिम मैच में भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान से, सुनील छेत्री बना सकते हैं खास रिकॉर्ड
पैट्रिक ने देखा कि विरोधी टीम के गोलकीपर डेविड मार्शल अपनी जगह पर नहीं है. चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाकर लंबी दूरी से ही दनदनाता हुआ शॉट मारा जो गोल में चला गया. मार्शल ने पीछे मुड़कर दौड़ते हुए गेंद को गोल में जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन उनके हाथ नाकामी लगी.
[ad_2]
Source link