[ad_1]
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फिरोजाबाद20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हॉस्पिटल में हंगामे के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को एक कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने सरकारी हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर इलाज के लिए पैसे मांगने और मोबाइल गायब करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन रोड निवासी कपड़ा कारोबारी को पांच दिन पहले पॉजिटिव होने के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया थाा। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी लगातार बात हो रही थी। मंगलवार को भी उनकी सुबह फोन पर बात हुई थी। जिसमें उन्होंने इलाज के लिए स्टाफ द्वारा रुपए मांगने की बात परिजनों से कही थी। परिजन रुपए लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां मोबाइल जब मरीज को फोन लगाया तो उसका स्विच ऑफ आ रहा था। बाद में जानकारी हुई कि उनकी मौत हो चुकी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया।
परिजनों का आरोप- इलाज न मिलने पर की गई हत्या
परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के लिए रुपए न मिलने पर उनकी हत्या की गई है। मृतक का मोबाइल गायब करने का भी आरोप लगाया है। हंगामा होने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में हॉस्पिटल के सीएमएस का कहना है कि मरीज को बचााने का पूरा प्रयास किया गया था, लेकिन आक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई।
[ad_2]
Source link