अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 27 Mar 2021 12:58 AM IST
ख़बर सुनें
थाने में बृहस्पतिवार को एसडीएम सोरांव और तहसीलदार समेत पांच राजस्व कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगोपालगंज के वीरेंद्र अग्रवाल का आरोप था कि उनके राजस्व अभिलेखों में अधिकारियों की मिलीभगत से कूटरचना कर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने जब उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वह कोर्ट गए। कोर्ट से आदेश के बाद पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
नगर पंचायत लालगोपालगंज के इमामगंज मोहल्ला निवासी वीरेंद्र अग्रवाल ने राजस्व अभिलेखों में कूटरचना व धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सीआरपीसी की धारा 156 -3 के तहत अदालत में वाद दायर किया था। न्यायालय ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी, तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मृदुल दुबे, राजस्व निरीक्षक कपिल मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल गुरू प्रसाद यादव के खिलाफ धारा 420, 465, 466, 467, 471, 474 तथा 477- ए के अंतर्गत सोरांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर सोरांव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई। अब इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।