अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: हरि User Updated Mon, 29 Mar 2021 12:53 AM IST
आपसी मेल-मिलाप का पर्व होली सोमवार को मनाया जाएगा। रंगों की फुहार में झूम कर मस्ती होगी। अपने-पराए के भाव से ऊपर उठकर हर कोई एक दूसरे को गले मिलेगा। स्नेह ही डोर मजबूत होगी। यह मधुरिम बेला सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। खुशियों के रंग से सराबोर लोग किस्म-किस्म के व्यंजन, मिठाई आदि अपने परिचितों को परोसेंगे। इस खुशनुमा माहौल में प्रेम उमड़ने के साथ रंगों का यह त्योहार भव्यता के शिखर को छूएगा। अगली स्लाइड पर क्लिक कर देखें…।