अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Wed, 24 Mar 2021 12:24 PM IST
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से आठ साल के मासूम की जलकर मौत हो गई। वहीं, तीन पशुओं की भी जलने से जान चली गई और तीन घयल हो गए। घटना जिले के मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव की है। झोपड़ी में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह खुद को बचाया। घर-गृहस्थी के सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। देखें अगली स्लाइड्स…।