[ad_1]
दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारियां खेली. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 88 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में अर्धशतक ठोरा. कप्तान के अलावा पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक ठोका. पृथ्वी शॉ 41 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट. धवन ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 38 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. स्टोयनिस 1 रन ही बना सके. गेंदबाजी की बात करें तो आंद्रे रसेल ने शारजाह की पाटा पिच पर 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट लिये.
बता दें कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला शारजाह में हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये हैं. दिल्ली ने अक्षर पटेल और इशांत शर्मा की जगह आर अश्विन और हर्षल पटेल को मौका दिया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया है.
दिल्ली की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोयनिस, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, एरनिच नॉर्खिया, अमित मिश्रा और हर्षल पटेल
कोलकाता की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती
[ad_2]
Source link