
मुंबई:
महाराष्ट्र (Maharashtra) के चार जिलों में लोगों के बीच आतंक का पर्याय बने आदमख़ोर तेंदुए (Leoprd) को शुक्रवार को आखिरकार मार गिराया गया. वन विभाग की टीम काफी दिनों से उसकी तलाश में थी. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कम से कम 8 लोगों की जान ले चुके तेंदुए को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद शुक्रवार को वन विभाग ने सोलापुर जिले में उसे मार गिराया. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से अधिकृत शूटर ने शुक्रवार शाम को करमाला तहसील के भीतरगांव के करीब केले के एक बाग में तेंदुए को मारा.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)