Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गाजीपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

UP के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के साथ किसान नेता राकेश टिकैत।
- सपा कार्यकर्त्ताओं ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया
- पूर्वांचल में किसान आंदोलन को मजबूत करने आया हूं-टिकैत
देश में नए कृषि कानूनों को लेकर सियासत का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। यहां पहुंचने पर सपा कार्यकर्त्ताओं ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। शहर के राही पर्यटक गृह में राकेश टिकैत का पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इस दौरान गाजीपुर में कुछ देर ठहरे किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और MSP पर सरकार ठोस कानून बनाए।
कानून खत्म होने तक आंदोलन जारी रहेगा
उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानूनों के वापस न होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। नए कृषि कानूनों के चलते देश पर व्यापारियों का कब्जा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में किसान आंदोलन को मजबूत करने आया हूं। किसान आंदोलन गांव-गांव, खेत-खेत से जुड़ा है। किसान आंदोलन पूरे देश के किसानों से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन एक वैचारिक लड़ाई है। राकेश टिकैत गाजीपुर से बलिया के लिए रवाना हो गए। जहां सिकन्दरपुर में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित करेंगे।