[ad_1]

RR vs KXIP, IPL Score:: संजू सैमसन पर आज फिर से प्रशंसकों की नजरें रहेंगी
IPL 2020, RR vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. शाम साढ़े सात बजे शारजाह स्टेडियम में प्रचंड फॉर्म दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीमें आमाने-सामने होंगी. दोनों ही टीम के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल के लिए बहुत ही शानदार बैटिंग की. और आज करोड़ों क्रिकेटप्रेेमी इस मुकाबले से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजू सैमसन अपनी स्वप्निल फार्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को और मजबूती मिलेगी. मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (RR vs KXIP) दोनों ही इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी. दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकार्ड बनाया था.
जयदेव उनादकट ने किया पंजाब की पारी का पहला ओवर, केवल 3 रन बने
किंग्स इलेलन पंजाब ने पहले ओवर में बनाए मात्र 3 रन
राहुल और मयंक की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी होगी शुरू, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे
किंग्स इलेवम पंजाब की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (w / c), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन देख लिजिए
जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन (w), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयंत उनादकट, अंकित राजपूत
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Match 9. Rajasthan Royals win the toss and elect to field https://t.co/Cx1fa4W08O#RRvKXIP#Dream11IPL#IPL2020
– IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
The question on every Punjab fan’s mind today…
To Gayle or not to Gayle?I feel he should be given a go instead of Pooran at this ground.
What do you think Sheron? #KXIP#SaddaPunjab#IPL2020#RRvKXIPpic.twitter.com/xpA7yISzSv
– Kings XI Punjab – Sadda Fan Page (@KXIPSaddaFC) September 27, 2020
केएल राहुल और संजू सैमसन पर रहेगी नजर
पिछले मैच में संजू सैमसन ने आतिशी अर्धशतक जमाया तो वहीं पंजाब के कप्तान केेएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थीा. दोनों खिलाड़ियों पर आज के मैच में भी रहेगी नजर
[ad_2]
Source link