
—वासु पंडित——-
Sultanpur:_गोमती नदी के जलस्तर में अभूतपूर्व वृद्धि के बाद अब धीरे-धीरे जलस्तर कम होने लगा है लेकिन छोड़ जा रहा है पीछे गोमती मित्रों के लिए कड़ी मेहनत का कार्यक्रम,चारों तरफ डेढ़ से दो फीट मोटी मिट्टी की परत,कीचड़, कूड़ा करकट,गंदगी ।।साफ करने में गोमती मित्रों को मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं है ऐसा कहते हैं युवा गोमती मित्र वासु पंडित,, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी कहते हैं की जैसे जैसे जलस्तर घटता जाएगा दैनिक श्रमदान जारी रखते हुए तट को गोमती मित्र साफ करते चलेंगे ताकि श्रद्धालुओं को तट पर पहुंचने के बाद असुविधाओं का सामना ना करना पड़े,रविवार ३ अक्टूबर को प्रातः ०६:०० बजे से जुटे गोमती मित्रों ने तीन घंटे तक लगातार मेहनत कर के तट को काफी हद तक साफ करने में सफलता प्राप्त की,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संत कुमार प्रधान,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,दिनकर सिंह,मुन्ना सोनी,प्रदीप कसौंधन,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, दाऊजी,संतोष अग्रहरि,अरविंद सोनी,अजीत शर्मा युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा, सोनू सिंह,जय नाथ,सरदार हरजीत सिंह,देवेंद्र विक्रम सिंह राजा,युवराज सिंह,अर्जुन,आयुष सोनी,अंश रावत, प्रांजल, राज,लकी मिश्रा,अवनींद्र आदि।।