[ad_1]

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ हुई क्लोजिंग.
नई दिल्ली:
Stock Market Updates : सोमवार को घरेलू शेयर लगातार चौथे दिन बढ़त लेकर बंद हुए हैं. निफ्टी एनएसई निफ्टी 14,900 के लेवल के ऊपर बना हुआ है. आज बेंचमार्क इंडेक्स अपना लाभ बचाने में कामयाब रहे. आज मेटल और फार्मा सेक्टरों में लगातार बढ़त बनी रही.
यह भी पढ़ें
क्लोजिंग पर सेंसेक्स 295.94 अंकों यानी 0.60% की तेजी के साथ 49,502.41 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बाजार के बंद होते-होते 119.20 अंकों यानी 0.80% की बढ़त के साथ 14,942.40 के लेवल पर बंद हुआ. क्लोजिंग तक कुल 2034 शेयरों में तेजी आई है और 1004 शेयर गिर गए हैं, 220 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.
आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल, फार्मा, एनर्जी, पीएसयू बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटो शेयरों में 1 से 3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. निफ्टी पर कोल इंडिया और यूपीएल की आज धूम रही. आईओसी और टाटा मोटर्स ने भी आज बढ़त हासिल की.
अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो शेयर मार्केट में आज अच्छी ओपनिंग से कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हुई. वैश्विक संकेत भी सकारात्मक दिखे थे. आज ओपनिंग में दोनों ही इंडेक्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई थी. सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स में 351 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और इंडेक्स 491558.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था., वहीं इस अवधि निफ्टी में 113.30 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और इंडेक्स 14,936.45 के स्तर पर था.
सुबह 9:18 पर BSE सेंसेक्स 355.75 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 49,557.45 के लेवल पर खुला. वहीं, NSE Nifty 120.20 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के लेकर 14,937.10 पर खुला. BSE मिडकैप में 0.5 फीसदी और BSE स्मॉलकैप में 0.9 फीसदी की तेजी आई.
[ad_2]
Source link