[ad_1]

शेयर बाजारों में आज फ्लैट ओपनिंग, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट.
नई दिल्ली:
Stock Market Updates : मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त ओपनिंग हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में जहां मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी भी मामूली बढ़त लेकर खुला. ओपनिंग में रिलायंस और ICICI बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई. सुबह 9.24 पर सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 52,508.35 के लेवल पर था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 2 अंक चढ़कर 15,683 के लेवल पर दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें
सुबह 10 बजे के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स में इस दौरान 49.98 यानी 0.096% की गिरावट आई थी और इंडेक्स 52,268.62 के स्तर पर गिरा था. निफ्टी इस दौरान 8.80 अंकों यानी 0.056% की गिरावट लेकर 15,671.20 पर ट्रेड कर रहा था.
बीएसई पर M&M, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग एक-एक फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. इसके अलावा, टाइटन, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी तेजी दिखाई. आईटी शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा रही है. टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल जैसे बड़े शेयरों में शुरुआती कारोबार में एक-एक फीसदी का नुकसान दर्ज हुआ.
आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार दिख रहा था. निक्केई 225 में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 0.81 फीसदी तेज हुआ. कॉस्पी में 0.25 फीसदी की बढ़त दिखी.
अगर कल के कारोबार की बात करें तो कल बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्रों में गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 164 अंक टूटकर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी और वित्तीय शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट और कमजोर पीएमआई विनिर्माण आंकड़ा से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा. सेंसेक्स 164.11 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,318.60 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 15,680 अंक पर बंद हुआ.
[ad_2]
Source link