1 of 6जांच करती पुलिस व मृतक का फाइल फोटो -मेरठ के ललियाना निवासी वेल्डर साजिद की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। प्रेमिका ने बच्चों को छोड़कर साथ जाने से इनकार किया तो साजिद ने प्रेमिका की चौखट पर जहर खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमिका शव को जंगल में फेंक आई। पांच दिन बाद प्रेमिका का दिल पसीज गया और उसने इसे हत्याकांड में बदलना चाहा। उसने अपने भाइयों से साजिद के घर पर चिठ्ठी भिजवाकर शव के बारे में जानकारी दिलवाई थी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
किठौर थानाक्षेत्र के ललियाना गांव निवासी साजिद की परीक्षितगढ़ कस्बे में मवाना अड्डे पर वेल्डिंग की दुकान है। 25 जून से वह लापता था। गुरुवार को उसका शव परीक्षितगढ़ के जंगल में गंगनहर पटरी के पास मिला था। शव की जानकारी एक चिठ्ठी के माध्यम से परिवार और पुलिस को मिली थी। ये चिठ्ठी साजिद के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजी थी। परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था।
2 of 6मेरठ पुलिस – एसपी देहात केशव कुमार ने सर्विलांस की टीम को लेकर गहनता से जांच की। जिसमें 25 जून की रात साजिद की लोकेशन लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में मिली। जहां उसके गांव की एक युवती की ससुराल है।
पुलिस ने शुक्रवार को शक के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि महिला से साजिद के 20 साल से अनैतिक संबंध थे। 25 जून की रात को वह महिला के पास समर गार्डन में गया था। वह महिला को अपने साथ चलने की जिद कर रहा था। महिला का पति लद्दाख गया हुआ है। विज्ञापन
3 of 6मृतक का फाइल फोटो व पुलिस -महिला ने अपने बच्चों को छोड़कर उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिस पर साजिद ने महिला की चौखट पर ही जहर खा लिया। महिला ने इस बारे में जानकारी देकर अपने भाइयों को बुलाया।
4 of 6मृतक के परिजन -महिला अपने भाइयों के साथ साजिद को अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन रास्ते में साजिद ने दम तोड़ दिया। उसके बाद महिला और उसके भाइयों ने शव को गंगनहर की पटरी पर फेंक दिया। विज्ञापन

5 of 6मेरठ न्यूज -पांच दिन तक प्रेमी की मौत की खबर परिजनों तक नहीं लगी तो प्रेमिका ने इसे हत्याकांड में बदलना चाहा। उसने एक चिट्ठी लिखी और उसे अपने भाइयों के जरिए मृतक के घर के बाहर फेंकवा दिया। जिसके बाद शव तक पुलिस व परिजन पहुंचे। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उसके भाइयों की तलाश शुरू कर दी।
6 of 62013 बैच के आईपीएस रोहित सिंह सजवाण -पुलिस पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि पांच दिन बाद उसे लगा कि शव का दफीना होना चाहिए, इसलिए उसने मृतक के घर चिट्ठी भेजी थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि साजिद ने जहर खाकर आत्महत्या की है। महिला और उसके भाइयों के खिलाफ वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी।