[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- The Stunning Performance Of The Cast Made Ramlila Of Ayodhya Amazing; Ravi Kishan Said Criminals Will Get Severe Punishment In Yogi Government
अयोध्या19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अयोध्या में चल रही रामलीला में सोमवार को सीता-राम विवाह का दृश्य कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किया गया।
- गोरखपुर से सांसद रविकिशन अयोध्या में हो रही रामलीला में भरथ की भूमिका में हैं
- कोरोना की वजह से नवरात्र के पहले दिन अयोध्या में शुरू हुई थी लाइव रामलीला
अयोध्या की रामलीला में नामी फिल्मी कलाकारों की ओर से मंचन जारी है। सोमवार को रामलीला में माता सीता के विवाह का मंचन किया गया। इस दौरान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़कर वरमाला पहनाई। रामलीला में भरत की भूमिका निभाने के लिए सांसद रविकिशन यहां पहुंचे हैं। उन्होंने भी इस रामलीला में हिस्सा लिया और इसे अब तक की अद्भुत रामलीला बताया।

रामलीला में प्रभु राम ने शिव धनुष को तोड़कर माता सीता से विवाह रचाया।
सर्किट हाउस में भाजपा सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा कि यूपी में अपराध कम हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर विरोधी दल के लोग जमीनी विवाद को भी अपराध बताकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

रामलीला में सीता स्वयंवर का मनमोहक दृश्य।
उन्होंने कहा कि मुझे भरत जी की भूमिका निभाकर प्रभु श्री राम की सेवा का अवसर मिलेगा।

रामलीला में सीता स्वयंवर का दृश्य।
रवि किशन ने कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर प्रश्न को टालते हुए कहा अभी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हमारी प्राथमिकता है।

रामलीला के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते कलाकार।

रामलीला में एक दृश्य के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते कलाकार।
[ad_2]
Source link