

सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा व समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने सोमवार को एक मैरिज लान में जनसभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि समाजवादी संगठन में कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। इन्हीं के कंधों पर सरकार बनाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोगों में उमंग,उत्साह से लगता है कि पार्टी की सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अगुवाई में बनेगी। वही पूर्व राष्ट्रीय युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि हम सभी कार्यकताओं का बस एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनें। सभी विधानसभा में केवल पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ऊर्जावान चेहरा व उनके पूर्व में किए कार्य के बल पर ही हम सब जीत सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शिवमूर्ति सिंह राना,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव , महासचिव सलाहुद्दीन अहमद विधायक अबरार अहमद पूर्व सांसद ताहिर खान ,पूर्व विधायकगण विधायक संतोष पांडे ,अरुण वर्मा, भगेलू राम, रामचंद्र चौधरी, समस्त जिला कार्यकारिणी ,समस्त प्रकोष्ठ कार्यकारिणी एवं समाजवादी पार्टी विधानसभा 2022 के आवेदन जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुखगण ,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।वहीं कार्यकर्ताओ की अगवानी में इसौली के वरिष्ठ नेता बीएम यादव मेराज खान, रजनीश यादव(स्व हीरो गांधी के अनुज),नगर अध्यक्ष राजू चौधरी, मिर्जा इशहाक बेग, दानिश बेग,पूर्व विधायक स्व रईस अहमद के पुत्र मोईद अहमद, , जिला पंचायत सदस्यगण रंजीत यादव लखीपुर,ज्ञान प्रकाश यादव, राजू यादव समेत सैकड़ों रहे।