Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रयागराज3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ग्रामीणों के हमले में पलटी जीप।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस करीब 2 घंटे देरी से पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस जीप को खाई में पलट दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई भी की। जिससे जमकर बवाल हुआ।
चिंगारी से भड़की आग
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर कछार में गुरुवार दोपहर शॉट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक आग पूरे क्षेत्र के खेत मे फैल गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। लेकिन, तब तक आग हजारों एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले चुकी थी। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस जीप पलट दी। मना करने पर पुलिस से हाथापाई भी की। इसमें इंस्पेक्टर नवाबगंज और दो सिपाही घायल हो गए।

आसमान में उठता धुएं का गुबार।
एसपी बोले- हालात पर पाया गया काबू
ग्रामीणों के गुस्से से डरे पुलिसकर्मियों को सरकारी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है। उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी।