[ad_1]
Light to moderate intensity rain in Khatauli, Daurala, Meerut, Modinagar, Amroha, Garhmukteshwar, Siyana, Hapur, Pilakhua, Sahaswan, Narora, Anupshahar, Jahangirabad, Bulandshahar, Gulaoti, Barsana (UP) Kotputli, Bhiwari, Alwar, Tizara (Rajasthan) during next 2 hours: IMD
— ANI (@ANI) May 21, 2021
मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना बन रही हैउत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के खतौली, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, हापुड़, पिलाखुआ, सहसवां, नरौरा, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, गुलाटी और बरसाना में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही राजसथान के कोटपुतली, भिवाड़ी, अलवर और तिजारा हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना बन रही है. मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, कल खबर सामने आई थी कि साउथ दिल्ली से हरियाणा के फरीदाबाद को जोड़ने वाले “महरौली बदरपुर मार्ग ” को प्रह्लादपुर-बदरपुर के पास बंद कर दिया गया है. दरअसल बीते बुधवार जिस तरह से राजधानी दिल्ली में बारिश हुई थी ,उसे के मद्देनजर प्रह्लादपुर इलाके में स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे करीब चार फुट पानी भर गया है. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए उस मार्ग को फिलहाल दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है, जिसके वजह से फरीदाबाद की ओर जाने वाले लोगों को, इसके साथ ही तुगलकाबाद कस्टम ऑफिस, डिपो जाने वाले ट्रक और आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
[ad_2]
Source link